गाजीपुर/नंदगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार की देर रात में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता अपने हमराहियों के साथ पहलवानपुर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि सौरी मोड़ के तरफ से एक अभियुक्त नीले रंग का जींस और सफेद शर्ट पहने आ रहा है।
जिसके पास अवैध असलहा तथा कारतूस है। जो किसी नये अपराध को अंजाम देने कही जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बताए गए हुलिया पर सौरी मोड़ गांव सिरगिथा के पास अभियुक्त को असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार करके थाने ले आयी।
पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम उमेश यादव उर्फ छोटू (26) पुत्र सुरेश यादव निवासी कुसम्ही खुर्द (रसूलपुर)थाना नंदगंज बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर का मिला।
पुलिस ने जब अभिलेखों का अवलोकन किया तो उमेश यादव उर्फ छोटू जनपद का टापटेन पेशेवर अपराधी निकला। उसके ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में वर्ष 2015 से 2020 तक विभिन्न धाराओं में 14 मुकदमें तथा एक मुकदमा जौनपुर जनपद में अर्थात उसपर कुल 15 मुकदमें पंजीकृत है।
पुलिस ने गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर थाना में मु.आ.सं. 222/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता , मुख्य आरक्षी अनिल कुमार यादव व आरक्षी दिनेश सिंह रहें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।