वाराणसी: सावन के पावन महीने में काशी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं सड़क पर उतरे और कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के सामने की गई सड़क की खुदाई, गंदगी और अव्यवस्थित यातायात को लेकर नाराजगी जताई। मौके से ही संबंधित विभागों को सफाई, सड़क मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्था को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने सख्त चेतावनी दी कि सड़क पर वाहन खड़े कर जाम लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वाहन सीज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने डग्गामार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी आदेश दिया।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सावन के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध और अनैतिक गतिविधियों, जैसे वेश्यावृत्ति, पर अंकुश लगाने के लिए गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई तेज की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।