वाराणसी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड द्वारा जारी दिसंबर माह की रैंकिंग में पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। यह रैंकिंग अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सहित कुल 51 विभिन्न मानकों के आधार पर तैयार की गई है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि कानून एवं व्यवस्था के क्षेत्र में वाराणसी का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग नीति में अपराध नियंत्रण, विवेचना एवं मामलों के निस्तारण, पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, डायल-112 पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, महिला अपराधों में प्रभावी कार्रवाई, एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामलों का निष्पक्ष निस्तारण तथा गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई जैसे प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमवर्क, सतर्कता और जनता के सहयोग का परिणाम है। आने वाले समय में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।









