वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के पास बुधवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की रोकने की कोशिश पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे गोलू नट घायल हो गया और उसके पैर में गोली लगी।
घायल को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में सक्रिय है और अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है, और फरार तस्कर को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।










