मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें रात करीब आठ बजे पीएचसी सर्रोई लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. महेंद्र कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
परिजनों के मुताबिक, सुनील कुमार मड़िहान थाना क्षेत्र के दीपनगर पटेहरा में जेसीबी मशीन चलाने का कार्य करते थे। विंध्याचल थाना क्षेत्र के डड़वा पकसेड़ा निवासी शशिकांत ने बताया कि सुनील शाम को नहर के तटबंध के पास बेहोशी की हालत में मिले थे। सूचना मिलने पर उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के चाचा विनय कुमार और जगमोहन ने बताया कि शशिकांत सुनील के साथ ही काम करता था और उसी ने उन्हें दीपनगर पटेहरा बुलाया था। परिजनों का कहना है कि सुनील की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
घटना की सूचना पर गैपुरा चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। उन्होंने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
बताया गया कि सुनील कुमार पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था। वे अपने पीछे छह माह का एक पुत्र छोड़ गए हैं। सुनील जेसीबी चालक के रूप में कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।









