वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में मंगलवार रात करीब 12:47 बजे बाइक चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुरेश प्रसाद सेठ के मकान के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरी की वारदात कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। पीड़ित की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









