वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमानघाट के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद उप निरीक्षक फैंटम दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था।
पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि उक्त व्यक्ति पिछले कुछ समय से घाट के आस-पास रहकर भिक्षा मांगने का काम करता था और वहीँ आसपास ही निवास करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और शव को सुरक्षित रखने हेतु शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया।
पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।