वाराणसी। शहर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिगरा क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पैदल मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों और ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तय नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गश्त के दौरान पुलिस ने आम लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।








