गाजीपुर: थाना दुल्लहपुर क्षेत्र के अंतर्गत जलालाबाद चौराहे पर मंगलवार देर शाम चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष रूप से बिना हेलमेट, तीन सवारी और संदिग्ध दोपहिया वाहनों की डिग्गी की गहनता से जांच की गई।
चौकी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों के पालन और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों को नियमों के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी भी दी गई।
इस अभियान के दौरान पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी से चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रही और लोगों में सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।