UP NEWS: अयोध्या के रावत मंदिर के महंत राममिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम भोजन करने के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उनके मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद शिष्यों ने उन्हें तुरंत श्री राम अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद महंत राममिलन दास को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल महंत की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।