मिर्जापुर: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कन्हईपुर में एस.आर.वी.एस. स्कूल के समीप नगर के मोहल्ला सत्यानगंज निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के नए बने गोदाम का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर रोज की तरह सोमवार की सुबह जब ओम प्रकाश गुप्ता गोदाम पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो गोदाम में रखे इनवर्टर, बैटरा, पैनल, सिलाई मशीन, मोबाइल एसेसरीज़, कॉस्मेटिक सामान, वायरिंग के तार और पाइप चोरी हो चुके थे।
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी निर्माण कार्य हेतु रखे तीन बोरी सीमेंट गायब हो गए थे। घटना की सूचना उन्होंने 112 नंबर पुलिस को और लिखित रूप से थाने में दे दी है।
घटनास्थल के पास, घर के सामने खेत में गोदाम का टूटा हुआ गेट का ताला और सीकण बरामद हुआ। फिलहाल अहरौरा पुलिस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।