Search
Close this search box.

काशी विश्वनाथ धाम के ऊपर उड़ते ड्रोन से मचा हड़कंप, एंटी-ड्रोन सिस्टम से पुलिस ने मार गिराया, अब हो रही जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर मुस्तैदी देखने को मिली। शुक्रवार की शाम एक अनधिकृत ड्रोन परिसर के ऊपर उड़ता देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगाए गए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन की नेविगेशन प्रणाली को बाधित कर उसे निष्क्रिय कर दिया। ड्रोन फूल मंडी क्षेत्र में गिरा, जहां से उसे बरामद कर चौक थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को थाने में जमा करा दिया गया है और जांच जारी है कि इसे कौन संचालित कर रहा था। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि ड्रोन उड़ाने वाला युवक घुघुरानी गली का निवासी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ड्रोन उड़ाने के पीछे की मंशा क्या थी—यह मात्र शौकिया कदम था या किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का हिस्सा। 

चौक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें