केरल: मां, भाई, गर्लफ्रेंड समेत छह लोगों की हत्या कर थाने पहुंचा शख्स, कबूलनामा सुनकर चौंकी पुलिस

Ujala Sanchar

केरल: तिरुवनंतपुरम में एक 23 साल के युवक ने छह लोगों की हत्या करने का दावा किया. पुलिस ने पांच मौतों की पुष्टि की जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में है.

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक 23 साल के युवक अफान ने पुलिस थाने में जाकर कहा कि उसने पांच लोगों की हत्या कर दी है. इस भयानक हत्याकांड में उसकी मां, किशोर भाई, गर्लफ्रेंड, दादी, चाचा और चाची शामिल हैं.

पुलिस ने अब तक पांच मौतों की पुष्टि कर दी है जबकि उसकी मां गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं.आरोपी ने इन हत्याओं को बीते सोमवार (24 फरवरी) शाम को कुछ घंटों के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने अपने अपराध को कबूल किया. पुलिस की ओर से पुष्टि किए गए मृतकों में 13 वर्षीय भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, चाचा लतीफ, चाची शाहिहा और गर्लफ्रेंड फरशाना शामिल हैं.

Spread the love

Leave a Comment