हल्द्वानी: प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश एक बार फिर कहर बनकर टूटी। हल्द्वानी के शेर नाले में तेज बहाव के चलते एक फॉर्च्यूनर कार बह गई, जिसमें 10 लोग सवार थे। हालांकि समय रहते चोरगलिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण नदी और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे कई क्षेत्रों में खतरे की स्थिति बन गई। शेर नाले को पार करते समय पानी का बहाव इतना तेज था कि कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बहने लगी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने बड़ी सावधानी से कार में फंसे सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के किनारे न जाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। फिलहाल, सभी यात्रियों की हालत स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।