भदोही : साइबर ठगी का शिकार हुए युवक के खाते में पुलिस ने वापस कराये 64,000 रूपये

भदोही : साइबर अपराध को रोकने में पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के कुशल कार्य की सराहना पुरे जनपद में हो रही है। जयप्रकाश दूबे पुत्र हरिशंकर दुबे ने जनसुनवाई के माध्यम से अपने साथ हुए 64000 रुपये की ठगी का प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखते हुए बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क कर संबंधित खाता में निकासी पर रोक लगवा दिया।

बता दें की, पीड़ित जय प्रकाश दूबे पुत्र हरिशंकर दुबे निवासी सर्रोइ बाजार का रहने युवक ने बीते कुछ महीने पहले जनसुनवाई के दौरान अपने साथ हुए ठगी का मामले में प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार मामले की जाँच में जुटी हुयी थी। अब पुलिस ने मामले का निपटारा करते शाखा प्रबन्धक से संपर्क कर 64000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिया। वहीं पीड़ित अपने पैसे वापस पाकर अधीक्षक और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।

साइबर फ्राड से कैसे बचें-

1. साइबर फ्राड होते ही तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें ।
2.
किसी अन्जान व्यक्ति के कहने पर कोई एप डाउनलोड़ न करें ।
3.
वर्क फ्राम होम, शेयर ट्रेडिंग करने से पहले सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ही उपयोग करें ।
4.
कृपया किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा पैसो की मांग किये जाने पर अच्छे से जाँच ले एवं अपने खाते का बैलेंस चेक कर ले, किसी के बहकावे में न आये ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *