बलिया। जिले के विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड में बीते दिनों हुई दो हत्याओं की घटनाओं से क्षेत्र में तनाव और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इन घटनाओं को लेकर अब सामाजिक संगठन भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, आगामी 23 दिसंबर को आयुष यादव और समीर कुमार मिंटू के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए IRO के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव तथा RBM (राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव बेल्थरारोड पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि दोनों सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से कड़ी व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करेंगे। इन नेताओं के आगमन को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन गंभीर घटनाओं पर कोई ठोस कदम उठाता है या फिर मामले को लीपापोती कर शांत करने का प्रयास करता है। फिलहाल इतना तय है कि बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां आने वाले दिनों में और तेज होने वाली हैं।








