रायबरेली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले जिले का सियासी माहौल गर्म हो गया है। शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरें लगाई गई हैं।
इन पोस्टरों पर बड़े अक्षरों में लिखा गया है – “इंडिया की अंतिम आशा… कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश.” बताया जा रहा है कि यह पोस्टर सपा के स्थानीय नेताओं की ओर से लगाए गए हैं।
राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जहां तैयारियों में जुटे हैं, वहीं पोस्टर वार ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है।






