वाराणसी। कानपुर से शुरू हुआ “आई लव मोहम्मद” पोस्टर लगाने का मामला अब तेजी से देशभर में फैल रहा है। ताजा मामला वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवां गाँव का है, जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों के बाहर यह पोस्टर लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, गाँव में कई घरों के साथ-साथ मदरसा के गेट पर भी “आई लव मोहम्मद” लिखा पोस्टर लगाया गया है। खास बात यह है कि जिस मदरसे पर पोस्टर चिपकाया गया है, वहाँ छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहल आस्था और धार्मिक जुड़ाव को प्रदर्शित करने के लिए की जा रही है। वहीं, इस मामले के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है।
बताया जा रहा है कि कानपुर में इस तरह के पोस्टर लगाने की शुरुआत हुई थी और अब यह ट्रेंड वाराणसी तक पहुँच चुका है। फिलहाल स्थानीय पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।