प्रतापगढ़: जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने शनिवार को अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आशीष सिंह वर्तमान में आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। बीते शनिवार से वह छुट्टी पर प्रतापगढ़ स्थित अपने घर आए थे। आज उनकी आज़मगढ़ वापस लौटने की तैयारी थी।
सूत्रों के मुताबिक, फोन पर पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उनकी पत्नी इस समय सुल्तानपुर जिले में मायके में थी। आशंका जताई जा रही है कि दांपत्य कलह ही आत्महत्या की वजह बनी।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरेकेशवराय गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।