प्रयागराज। सिटी जोन के कीडगंज इलाके में एक अनोखी और चर्चा का विषय बनी शादी हुई, जहाँ दूल्हे की बजाय दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची।
बारात बग्घी पर सवार दुल्हन के साथ निकाली गई, और शादी के कार्ड में भी इसे दर्शाया गया था—“हमारी लड़की की बारात।” इस अनोखी पहल का उद्देश्य था बेटी के प्रति पिता का सपना पूरा करना, जिन्होंने चाहा कि उनकी बेटी की बारात लड़के जैसी धूमधाम से निकले।
यह नजारा स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना।






