Search
Close this search box.

ददरी मेला की तैयारी शुरू: 89 एकड़ भूमि पर होगा आयोजन, किसानों ने दी सहमति”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ददरी मेला आयोजन की तैयारी को लेकर प्रशासन ने इस वर्ष भी अस्थायी भूमि अधिग्रहण से संबंधित किसानों के साथ वार्ता की। विगत वर्ष की भांति इस बार भी सभी काश्तकारों ने सहमति जताते हुए मेला को पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और आकर्षक बनाने का उत्साह व्यक्त किया।

मेला आयोजन के लिए कुल 89 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी। भूमि का सीमांकन कर चिन्हित कर दिया गया है तथा सभी स्थानों पर लाल झंडी लगाकर सीमा निर्धारित कर दी गई है।

अपर जिलाधिकारी (भू/रा) एवं मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि मेला का लेआउट इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा, जबकि आवंटन प्रक्रिया 1 नवंबर से प्रारंभ होगी।

आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, जिसमें प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम निगरानी करेगी। साथ ही, एक शिकायत प्रकोष्ठ भी स्थापित किया जाएगा ताकि व्यापारियों या प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें