सोनभद्र: आगामी नवरात्रि को लेकर घोरावल में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस बार नगर में एक भव्य पंडाल सजाया जाएगा।
माँ दुर्गापूजा शीतला श्रृंगार समिति की लगातार बैठकों के बाद नगर के दशमी तालाब के पश्चिमी छोर पर माँ दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु मूर्तियों के निर्माण का ऑर्डर दिया गया है।
समिति के प्रबंधक डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी विधिवत मंत्रोच्चार और आचार्यगण की उपस्थिति में सनातन परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समिति के कार्यकर्ता हर जगह तैनात रहेंगे। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।