चोपन: प्रीतनगर स्थित श्री श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक संगीतमय नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के मुख्य वाचक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी होंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पंडाल, लाइटिंग और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। कथा के दौरान भजन संध्या, प्रसाद वितरण और विशेष आरती जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।
श्रीराम कथा के आयोजन अध्यक्ष सुनील सिंह ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पहुंचकर इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।