वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितम्बर को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। मंडलायुक्त एस. राज लिंगम ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ताज होटल के लिए प्रस्थान करेंगे।
पुलिस लाइन से ताज होटल तक भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। होटल ताज में प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में ही एयरपोर्ट से वापस रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा करीब दो घंटे का होगा।
इससे पहले 10 सितम्बर की शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम वाराणसी पहुंचेंगे, जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करेंगी। 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता के बाद वह गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
अपने दौरे के तीसरे दिन 12 सितम्बर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रातःकाल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
दोनों प्रधानमंत्रियों के दौरे को देखते हुए वाराणसी में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। घाटों सहित विभिन्न स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।