
गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हुली ग्राम के निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन सिंह यादव उम्र 55 वर्ष की बुधवार की रात्रि मोटरसाइकिल से 8 बजे के लगभग डुबकियां पेट्रोल पम्प के समीप धक्का लगने से सिर मे गंभीर चोट आने से तत्काल मौत हो गयी।
मृतक रामलोचन स्व. उदयनाथ सिह यादव पीटी मास्टर के बड़े पुत्र थे, जो सोन्हुली ग्राम के रसूलपुर चॊकहवा गांव के निवासी थे। पूर्व ग्राम प्रधान के रूप मे गांव सहित पूरे क्षेत्र में काफी लोक प्रिय थे। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल से बुधवार की रात शादी में शरीक होने के लिए वाराणसी गये थे।
लेकिन घर लौटते समय डुबकिया पेट्रोल पंप के समीप फोर ह्वीलर से धक्का लगने से हेलमेट दूर जा गिरा तथा सिर मे गंभीर चोट आने से तत्काल दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।