पंजाब। राज्य की जेलों से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने सभी जेलों में छिपकलियों को पकड़कर हटाने का विशेष अभियान शुरू किया है। कारण जानकर प्रशासन भी दंग रह गया—कैदी छिपकली को नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, कई जेलों में कैदी छिपकलियों को पकड़कर उनकी पूंछ अलग कर देते थे, फिर उसे धूप में अच्छी तरह सुखाकर बारीक चूर्ण बना लेते थे। इस चूर्ण को कैदी तंबाकू, बीड़ी या दवाओं में मिलाकर कश के रूप में सेवन करते थे। बताया जा रहा है कि इस चूर्ण से कैदियों को नशे जैसा प्रभाव महसूस होता था, जिसके चलते जेलों में यह खतरनाक और अजीब तरीका तेजी से फैलने लगा।
जेल विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जेल सुपरिंटेंडेंट्स को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि जेल परिसरों में से छिपकलियों को हटाया जाए, निगरानी बढ़ाई जाए और नशे के नए तरीकों पर रोक लगाई जाए। इस अनोखे और चौंकाने वाले खुलासे ने पंजाब की जेल व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।






