फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली अपनी ‘लार्जर-देन-लाइफ’ फिल्मों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों बाहुबली और RRR ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा में रिकॉर्ड बनाए, बल्कि वर्ल्डवाइड भी धूम मचाई। इन फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
अब राजामौली की अगली पैन-इंडिया फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया गया, जहां राजामौली ने फिल्म की झलक दिखाई। इवेंट में दिखाए गए विजुअल्स और फिल्म की भव्य दुनिया ने सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद से ही फिल्म के बजट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ‘वाराणसी’ करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
इस बीच फिल्म के बजट को लेकर बड़ा संकेत तब मिला, जब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अप्रत्यक्ष रूप से इस पर हामी भरी। प्रियंका हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। शो के दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में फिल्म के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि ‘वाराणसी’ का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये है।
कपिल की इस बात पर प्रियंका के हामी भरते ही स्टूडियो में मौजूद ऑडियंस ने तालियों से उनका स्वागत किया। शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म में काम करने के लिए करीब 30 करोड़ रुपये की फीस मिलने की चर्चा है। अगर यह दावा सही साबित होता है, तो वह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन सकती हैं। हालांकि, इन सभी दावों की आधिकारिक पुष्टि फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक नहीं की गई है।









