गाजीपुर: मरदह ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही उनका समाधान किया गया।
दुर्खुर्शी गांव में आयोजित चौपाल में 49 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। यहां आए 3 मामलों का निस्तारण ग्राम पंचायत सचिव सुनील कन्नौजिया ने तत्परता से किया। उन्होंने मनरेगा कार्यों, मजदूरी भुगतान, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा बचाव (सर्पदंश, डूबने, आंधी-तूफान) और आवास एवं पेंशन योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों के साथ खड़ंजा, चकरोड, नाली-नाला और शौचालय निर्माण जैसे स्थानीय विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।
वहीं खजूरगांव गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में 35 ग्रामीण उपस्थित रहे। यहां 4 समस्याओं को रखा गया, जिनका निस्तारण ग्राम पंचायत सचिव बबलू गोंड ने मौके पर ही किया। उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, जल निकासी, संचारी रोग नियंत्रण, टीकाकरण और सरकारी योजनाओं जैसे — वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि आदि पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरिता राजभर, मीना सिंह, अशोक सिंह, तेज बहादुर राजभर, विजय, उषा, शिवनारायण, बृजेश यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट — धर्मेन्द्र कुमार








