वाराणसी : बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की मौत के बाद इमरजेंसी के बाहर कर्मी हड़ताल पर बैठे थे। इस दौरान धरने की जगह पर गद्दे-पंखे लगाए गए थे. अब हड़ताल कर रहे कर्मियों का आरोप है की प्राक्टोरियल बोर्ड उनके सामान को उठा ले गया। अब नर्सिंग स्टाफ ने उपसचिव व आईएमएस निदेशक को पत्र भेजकर नोटिस वापस लेने और सामान लौटाने की मांग की है। वहीं आंदोलनरत नर्सिंग स्टाफ को उपसचिव की ओर से नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है।
नर्सिंग स्टाफ बाबूलाल ने बताया कि जब हम लोग धरने पर थे, तो हमारी मांग थी कि धरने में मौजूद किसी भी साथी को नोटिस देकर कार्रवाई न की जाए। इस पर जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने सहमति दी थी। इसके बाद भी नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग अफसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद न्याय की गुहार को लेकर नर्सिंग अफसरों ने 15 से 17 सितंबर तक इमरजेंसी के बाहर बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया था।
नर्सिंग स्टाफ ने इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठने के लिए किराए पर गद्दा, चादर, साउंड बॉक्स, पानी के केन, पंखा मंगवाया था। उसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम उठाकर ले गई। सभी सामान चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में रखवाए गए हैं। जानकारी मिलने के बाद नर्सिंग अफसरों ने चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी। निदेशक ने चीफ प्रॉक्टर को दिए जाने वाले पत्र को अग्रसारित भी किया है। इसमें नर्सिंग अफसरों ने सामान वापस करने की मांग रखी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।