वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में देहव्यापार का भंडाफोड़ होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो युवतियों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया, जबकि दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबे समय से गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही थीं, जिससे कॉलोनीवासी परेशान थे। पुलिस को भी लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। सूचना की पुष्टि होने के बाद भेलूपुर थाने की टीम ने देर रात छापेमारी कर कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक वस्तुएँ बरामद कीं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत की जा रही है। साथ ही गेस्ट हाउस की लाइसेंसिंग और संचालन से जुड़ी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनकी पहचान इस प्रकार है —
- आशीष कुमार पासवान, निवासी चंदौली – ग्राहक
- औरंगजेब जाफरी – सह-संचालक
- दो युवतियाँ – पहचान गोपनीय रखी गई है
वहीं, गेस्ट हाउस संचालक राजेश तिवारी और बिल्डिंग मालिक संतोष सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मुख्य संचालक की भूमिका संदिग्ध है और जल्द ही इस मामले में अधिक गिरफ्तारियाँ संभव हैं।