हरियाणा। जिले के होडल क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे-19 पर स्थित ओयो गेस्ट हाउसों में चल रहे अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले फर्जी ग्राहक भेजकर पूरे नेटवर्क की पुष्टि की, इसके बाद एक साथ दो गेस्ट हाउसों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में 11 युवतियों और 6 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें गेस्ट हाउस के मैनेजर और संचालक भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, युवतियों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा था और यह धंधा लंबे समय से संचालित हो रहा था।
मौके पर अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गेस्ट हाउस संचालकों और मकान मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।









