
Varanasi : वाराणसी के सिरगोवर्धनपुर में अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। निजी स्कूल में फीस वृद्धि का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी से मांग की गई कि फीस को व्यवस्थित कराएं।
वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित निजी स्कूल के बाहर बच्चों के परिजनों ने धरना देकर मनमानी फीस वसूली का विरोध किया। कहा कि स्कूल को सरकारी से प्राइवेट कर दिया गया। अब परिजनों से मनमाना फीस वसूली की जा रही है। स्कूल प्रशासन के खिलाफ उतरे परिजनों ने कहा कि बच्चों की स्कूली फीस 1000 से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दी गई। जिससे अब स्कूल आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है। अभिभावकों ने इस मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की।
आरोप है कि वर्तमान का निजी स्कूल कभी ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहा था जिसमें फीस कम थी और आम आदमी अपने बच्चों को इसमे पढ़ा रहा था। लेकिन अब इसे निजी हाथों में सौंप दिया गया है जिससे फीस की वृद्धी भारी पड़ रही है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।