पुणे: ऑनलाइन ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां “मुझे प्रेग्नेंट करो” जैसी आपत्तिजनक लाइन वाले विज्ञापन के जरिए साइबर ठगों ने एक शख्स से 11 लाख रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी गिरोह ने एक वेबसाइट पर यह विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखने के बाद पीड़ित ने जब संपर्क किया, तो उसे “प्लेबॉय सर्विस” और “प्रेग्नेंट जॉब” के नाम पर रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क भरने को कहा गया।
आरोपियों ने इनिशियल फीस, मेंबरशिप फीस, और प्राइवेसी फीस जैसे कई बहानों से रकम वसूली। धीरे-धीरे पीड़ित से कुल ₹11 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।
पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि यह घटना एक बड़े साइबर रैकेट का हिस्सा है, जो पूरे देश में सक्रिय है।
🔹 पुलिस अपील:
लोग किसी भी तरह के आपत्तिजनक या संदिग्ध ऑनलाइन विज्ञापनों से दूर रहें और ऐसी साइटों पर कोई भी व्यक्तिगत या बैंक जानकारी साझा न करें।








