Purvanchal

बलिया: 33KB Line का मरम्मत कार्य शुरू, इन क्षेत्रों में रहेगा शटडाउन
Purvanchal

बलिया: 33KB Line का मरम्मत कार्य शुरू, इन क्षेत्रों में रहेगा शटडाउन

बलिया: 33KB Line का मरम्मत कार्य शुरू हो चूका है। जिसमें 33 KV LINE दीघार से बैरिया देहात की लाइन पर पुराना तार उतार कर नया तार लगाए जायेगा। जिसके कारण दिनांक 4.4.2025 से 9.4.2025 तक, समय 9:00 सुबह से 5:00 शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मिर्जापुर: ADM शिव प्रताप शुक्ला ने दिखाई दरियादिली, बीमार भक्त की मदद का वीडियो वायरल
Purvanchal

मिर्जापुर: ADM शिव प्रताप शुक्ला ने दिखाई दरियादिली, बीमार भक्त की मदद का वीडियो वायरल

मिर्जापुर: नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल मंदिर में ड्यूटी कर रहे ADM (वित्त) शिव प्रताप शुक्ला का एक सराहनीय वीडियो वायरल हो रहा है। बुधवार को झांकी के पास एक अधेड़ व्यक्ति, राधेश्याम, की तबियत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक हृदय रोग से पीड़ित इस भक्त को ADM ने तुरंत सहारा देकर उठाया, एकांत में बैठाया और चिकित्सीय टीम को बुलाकर इलाज की व्यवस्था कराई। उनकी इस दरियादिली की लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं।...
मिर्जापुर: डीएम ने नवरात्र मेला पर रैन बसेरों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश
Purvanchal

मिर्जापुर: डीएम ने नवरात्र मेला पर रैन बसेरों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश

मिर्जापुर: मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे नवरात्र मेला के तीसरे दिन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में बनाए गए स्थायी/अस्थायी रैन बसेरो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन सुविधा आश्रय स्थल रेहणा विन्ध्याचल निरीक्षण में साफ सफाई कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिर्जापुर को बेहतर साफ सफाई कराने तथा आश्रय स्थल में बेड की संख्या ततकाल बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके आस पास छिड़काव भी किया जाए। तत्पश्चात कालीखोह स्थित स्थायी रैन बसेरा तथा बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया, वहां पर उपस्थित अधिकारियों/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि में इधर उधर सड़क के किनारे सो रहे यात्रियो को उठाकर रैन बसेरा में विश्राम करने हेतु कहा जाए तथा रैन बसेरा का दिन ...
गाजीपुर के हर ग्राम पंचायत को मिलेगा हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा
TOP NEWS, Purvanchal

गाजीपुर के हर ग्राम पंचायत को मिलेगा हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा

गाजीपुर: ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरु-शिष्य परंपरा के निर्वहन हेतु संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कलाकार वाद्य यंत्र योजना संचालित की गई है। जिसके अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के एक ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का एक-एक सेट जिसमें (हारमोनियम, ढोलक, झींका, मंजीरा तथा घुंघरू) का वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज विकास भवन स्थित डी आर डी ए कार्यालय में परियोजना निदेशक राजेश यादव द्वारा 16 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को वाद्य यंत्र का सेट वितरित किया गया। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का एक-एक सेट वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में जन...
योगी अगर देश के प्रधानमंत्री बने तो अच्‍छी बात होगी: महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति
TOP NEWS, Purvanchal

योगी अगर देश के प्रधानमंत्री बने तो अच्‍छी बात होगी: महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति

गाजीपुर: सिद्धपीठ हरिहरपुर कालीधाम में महामंडलेश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन यति ने बुद्धवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हर धर्म के लोग यहां मिलजुल कर रहते हैं। जिस तरह से देश के बड़े मंदिरों और मठों पर सरकार का अधिकार है उसी तरह से वक्‍फ की संपत्तियों व मस्जिदों पर भी सरकार का अधिकार होना चाहिए। मंदिर, मठो, मस्जिद व गिरजाघरों आदि पूजा स्‍थल के चल-अचल संपत्तियों की रक्षा के लिए सरकार की शक्तियां जरुरी हैं। उन्‍होने बताया कि वर्तमान समय में समाज और परिवार का ताना-बाना और संतुलन बिगड़ रहा है ऐसे में रामचरित मानस और श्रीराम की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। श्रीराम ने समाज के हर वर्गों को साथ लेकर असत्य पर विजय प्राप्‍त की थी। श्रीराम ने अपने आचरण में पुत्र, भाई, पति और पिता का जो अहम भूमिका बताई है यह आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। जिस घर में श्रीरामचरित्र मानस...
गाजीपुर: एडीओ पंचायत हो तो ऐसा! कॉलोनी में स्वच्छता देख हैरान हो जायेंगे
Purvanchal

गाजीपुर: एडीओ पंचायत हो तो ऐसा! कॉलोनी में स्वच्छता देख हैरान हो जायेंगे

गाजीपुर: फतेहपुर सिकंदर ग्राम सभा की कालीनगर कॉलोनी में संचारी रोग नियंत्रण के लिए शुरू किया गया वृहद सफाई अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि सामुदायिक एकजुटता और नेतृत्व की ताकत को भी उजागर करता है। सहायक विकास अधिकारी शिवप्रकाश त्रिपाठी का समर्पण और कुशल मार्गदर्शन इस अभियान की सफलता का आधार बना, जिसने कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को एक साझा लक्ष्य के लिए प्रेरित किया। जिस तरह से श्री त्रिपाठी के प्रयासों और कॉलोनी में स्वच्छता के नए स्तर की प्राप्ति का वर्णन किया गया है, वह पाठक के मन में एक सकारात्मक छवि बनाता है। साथ ही, दीपक उपाध्याय, दीपक सिंह और आयुष राय जैसे प्रमुख व्यक्तियों की भागीदारी ने इस पहल को और भी मजबूती दी, जो सामुदायिक सहयोग का शानदार उदाहरण है। यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि संचारी रोगों के खिलाफ एक ठोस और दूरदर्शी...
गाजीपुर: 6 अप्रैल को होगा अंडर 16 व अंडर 19 का क्रिकेट ट्रायल
Purvanchal, TOP NEWS

गाजीपुर: 6 अप्रैल को होगा अंडर 16 व अंडर 19 का क्रिकेट ट्रायल

गाजीपुर: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंडर 16 व 19 का ट्रायल आगामी 06 अप्रैल 2025 को होगा। अंडर 16 व 19 का ट्रायल स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर (बी.एस.एन.एल. कार्यालय के बगल में) में जनपद गाजीपुर, मऊ एवं बलिया के अंडर 16 व 19 वर्ग के पंजीकृत पुरुषों का ट्रायल होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता के देख-रेख में सभी खिलाडियों का ट्रायल किया जायेगा। ट्रायल के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का मूल्याङ्कन करते हुए खिलाड़ियों को चयन किया जायेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपु...
गाजीपुर: DM-SP ने बच्चों को ईद पर चाकलेट देकर बाँटी खुशियां
Purvanchal

गाजीपुर: DM-SP ने बच्चों को ईद पर चाकलेट देकर बाँटी खुशियां

गाजीपुर: ईद की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार को देखते हुए शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान विशेश्वरगं ईदगाह से रौजा होते हुए एमएएच इण्टर कालेज, बरबरहना, तुलसी का पुल, खुदाईपुरा, नखास, चीतनाथ, स्टेमरघाट से टाउन हाल प्रकाश टाकिज, लालदरवाजा, कोतवाली, मिश्रबाजार तक रहा। जिलाधिकारी ने विशेश्वरगंज कैम्प में ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ...
गाजीपुर: प्रशासन के मौजूदगी में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न
VARANASI, Purvanchal

गाजीपुर: प्रशासन के मौजूदगी में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न

गाजीपुर: ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के सभी छोटे बड़े इबादतगाहों में सोमवार की सुबह ईद की नमाज अदा की गई। सभी इबादतगाह नमाजियों से खचाखच भरे रहे। लोगों ने खुदा की बारगाह में नमाज अदा कर अल्लाह को शुक्रिया अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर ईद की खुशी का इजहार किया। नमाज अदा किया गया। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा विशेष व्यवस्था किया गया शरबत चिप्स पकौड़ी इत्यादि सामग्री प्रकार बच्चे काफी खुश नजर आए सभी समुदाय के लोग पहुंच कर बधाई देते रहे और गले मिले। इस मौके पर देवेंद्र यादव तहसीलदार, योगेंद्र सिंह कोतवाल, विजयकांत पांडे मनोज पांडे चौकी इंचार्ज सुभाष राज भारती सोनकर इत्यादि लोग मौजूद थे।...
दुद्धी: ईद-उल-फितर पर ईदगाहों व मस्जिदों में उमड़ी भीड़, नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की मांगी दुआ
Purvanchal

दुद्धी: ईद-उल-फितर पर ईदगाहों व मस्जिदों में उमड़ी भीड़, नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की मांगी दुआ

दुद्धी: आज पुरे देश में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा हैं। ऐसे में दुद्धि तहसील, विंढमगंज, म्योरपुर, बभनी, बीजपुर, अनपरा व शक्तिनगर के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज का आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह 8 बजे से नमाज शुरू हुआ जो लगभग 10:30 बजे तक चला। ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। नमाजियों ने कतारबद्ध होकर नमाज अदा की। कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने लोगों ने सजदे में सिर झुकाकर देश और परिवार की अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहे।...