Purvanchal

मीरजापुर: ग्राम अघौली के प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं के उत्थान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन
TOP NEWS, Purvanchal

मीरजापुर: ग्राम अघौली के प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं के उत्थान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

मीरजापुर: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त सहयोग से उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास खण्ड सीटी ग्राम अघौली प्राथमिक विद्यालय अघौली के प्रागंण में महिलाओं के हितार्थ अधिकार एवं संरक्षण कानूनी विषयों पर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएलएसए सचिव विनय आर्या, एवं उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी गणों ने किया। डीएलएसए सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्री विनय आर्या ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, आशा बहुएं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका महिला समूह एवं क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं बालिकओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिलाएं, माताएं, बहने परिवार की अग्रणी सदस्य होती है, उनके बगैर परिवार अधूरा है, उनका सम्मान करना चाहिए। ...
मीरजापुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 118 प्रार्थना पत्रों में से 19 का हुआ निस्तारण
Purvanchal

मीरजापुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 118 प्रार्थना पत्रों में से 19 का हुआ निस्तारण

मीरजापुर: शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तहसील सदर में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के समक्ष कुल 118 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 19 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता ढंग से किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मण्डलायुक्त द्वारा पुराने प्रार्थन...
दुद्धी: खेल के मैदान की नापी न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश, 26 को सर्वे कार्यालय पर देंगे धरना
TOP NEWS, Purvanchal

दुद्धी: खेल के मैदान की नापी न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश, 26 को सर्वे कार्यालय पर देंगे धरना

दुद्धी: ग्राम पंचायत फुलवार के खेल मैदान की नापी नहीं कराए जाने व अतिक्रमण मुक्त नहीं कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीण 26 दिसम्बर को सर्वे कार्यालय पर शांति रूप से धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलवार के खेल मैदान की नापी कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु उक्त के संबंध में अभी तक नापी नही कराई गई। जिससे खेल मैदान के बाउंड्री वाल का निर्माण नही हो पा रहा है। जिससे गाँव के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है तथा कई किसानों के भूमि संबंधित प्रकरण में लंबित है, सर्वे विभाग के शिथिलता के कारण काफी किसान परेशान हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि 24 दिसम्बर तक मामले का निस्तारण नही किया गया तो वे सर्वे आफिस दुद्धी कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे।...
नौगढ़: STM कॉलेज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Purvanchal, Sports

नौगढ़: STM कॉलेज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

नौगढ़: STM कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी और समस्त स्टाफ जी के कुशल नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यायल के बच्चों ने पहले दिन बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खेल का शुभारम्भ CO कृष्ण मुरारी शर्मा व पूर्व ग्राम प्रधान अचल सिंह यादव ने किया। इस मौके पर मौजूद सपा युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। सपा नेता ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कि कोई कमी नहीं बल्कि युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। श्री यदुवंशी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई और परिचय प्राप्त किए ब्लाक प्रमुख परिनिधि सुजीत सिंह ने खूब खेल और आयोजन की तारीफ की। वहीं उपस्थित विशिष्ट अतिथि चौकी इंचार्ज रामभवन यादव कृष्ण कुमार यादव, अनु यादव, संदीप यादव उपस्थित रहे।...
चोपन: वन विभाग “पेड़ बचाओ अभियान” के तहत वानिकी कार्य संबंधी गोष्ठी का किया गया आयोजन
TOP NEWS, Purvanchal

चोपन: वन विभाग “पेड़ बचाओ अभियान” के तहत वानिकी कार्य संबंधी गोष्ठी का किया गया आयोजन

चोपन: वन विभाग के डाला रेंज में पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए "पेड़ बचाओ अभियान" के तहत वानिकी कार्य संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र में हरित आवरण को बढ़ावा देना और आम जनमानस को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों, पर्यावरणविदों, और क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने वनों की कटाई से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान और जलवायु परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, वनों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों की भागीदारी को बढ़ाने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। एस डी ओ अभिषेक राय ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और लोगों को इस मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित क...
गाजीपुर: ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक संपन्न
Purvanchal

गाजीपुर: ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक संपन्न

गाजीपुर: ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को मिश्र बाजार स्थित कार्यलय पर जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय उर्फ दरैगा पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला इकाई के पदाधिकारी समेत सभी तहसीलों के अध्यक्ष तथा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं द्वारा ग्रापए के प्रति जिम्मेदारियों का उल्लेख प्रमुख रूप से किया गया। इसमें नए पहचान पत्र के लिए सदस्यता फार्म सभी तहसील प्रभारियों को देने साथ सही व कर्मठ पत्रकारों को सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया। अंत में अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष दरोगा पाण्डेय ने ग्राप ए के संगठन की जानकारी एवं उपयोगिता बताते हुए सभी तहसील अध्यक्षों को सक्रियता लाने पर जोर दिया। इसके लिये सभी को अपने तहसीलों में प्रत्येक महिने में एक बार बैठक कर आपस में विचार विमर्श अवश्य करें। कहीं भी पत्रकारों को कोई समस्या हो तो जानकारी ...
मीरजापुर:“मिशन शक्ति” फेज-5 के तहत पुलिस ने चलाया महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
Purvanchal

मीरजापुर:“मिशन शक्ति” फेज-5 के तहत पुलिस ने चलाया महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान

मीरजापुर: महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” फेज-5 के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में महिला अधिकारी, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान कर कर रही है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2024 से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत चलाये जा रहे 09 विशेष अभियानों यथा-ऑपरेशन गरुड, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्राय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा, ऑपरेशन मुक्ति व ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है। जिसके तहत ज...
सोनभद्र: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा चुनाव हेतु एल्डर कमेटी व चुनाव अधिकारी नियुक्त
Purvanchal, Politics

सोनभद्र: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा चुनाव हेतु एल्डर कमेटी व चुनाव अधिकारी नियुक्त

सोनभद्र: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में आम सभा की बैठक 19 फरवरी 24 को डी बी ए के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में बुलाई गई। संचालन प्रेम प्रताप विश्वकर्मा एडवोकेट ने किया। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एड ने बताया कि डी बी ए सोनभद्र का आगामी चुनाव हेतु एल्डर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नरेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष बनाया गया शेष चार सदस्यों में हीरालाल पटेल एड, रामचन्द्र सिंह एड, मुस्ताक अली एडवोकेट व राम विलास दोहरे एडवोकेट को सदस्य नामित किया गया और चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जगजीवन सिंह एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी एवम् पवन कुमार सिंह एडवोकेट व कामता प्रसाद यादव एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया। उन्होंने आगे बताया कि जबसे चुनाव सम्पन्न हुआ है तब से म...
गाजीपुर: रेलवे स्टेशन से हत्यारोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Crime, Purvanchal

गाजीपुर: रेलवे स्टेशन से हत्यारोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर: जनपद पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दरअसल, अभियुक्त मारपीट और हत्या जैसे गंभीर मामले में आरोपित था। बता दें की, ग्राम खुटहाँ में दीपावली के दिन हुई मारपीट में ओमप्रकाश चौहान की मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद मारपीट की घटना में शामिल लक्ष्मन चौहान पकड़े जाने की डर से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया की मुखबिर की सुचना मिली की आरोपी ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था, जिसको दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के सामने मन्दिर के पास से गिफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना हाजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 175/2024 धारा 191(2),191(3),115(2),352,105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसे गिरफ्तार कर विधिक करवाई करते हुए जेल भजे दिया गया। वहीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रता...
ओबरा: पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Purvanchal

ओबरा: पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के सख्त कदम उठाये गए है। ऐसे में ओबरा पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें की अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु गिरी पुत्र भोलानाथ गिरी सेक्टर नं. 08 अयप्पा मन्दिर थाना ओबरा का रहने वाला है। जिसके ऊपर मु०सं०-713/2017, अनन्त कुमार बनाम हिमांशु गिरी, धारा 138 NI ACT में निर्गत एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था। वहीँ गिरफ्तार करने वाली टीम में नि० धर्मनारायण भार्गव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र राजभर रहे।...