Search
Close this search box.

गाजीपुर: 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन, जर्जर सड़कों की दशा सुधार की उम्मीद जगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय में आगामी 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर पीठाधीश्वर महंथ शत्रुघ्न दास महाराज और एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार से जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान लगभग 200 सफाईकर्मियों ने महाविद्यालय से लेकर मठ के दोनों किनारों तक की झाड़ियों की सफाई की।

इस कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय परिवार और स्थानीय लोग उत्साह में हैं। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद जखनियां क्षेत्र की जर्जर सड़कों की दशा सुधारी जाएगी। क्षेत्र में चर्चा है कि खासकर जखनियां बाजार की सड़कों की हालत अब बेहतर होगी, जहां फिलहाल दो-पहिया वाहन चलाना और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

ब्यूरो चीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें