Search
Close this search box.

वाराणसी में बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बराकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बरेका के महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने की।

अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि बनारस रेल इंजन कारखाना भारत सरकार की अद्यतन योजनाओं और नीतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा केंद्र सरकार की भाषा नीति के अनुपालन में बरेका तकनीकी क्षेत्र में भी हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे तकनीकी विषयों पर बोलचाल की सरल भाषा में पुस्तकें लिखने के लिए आगे आएं।

बैठक में महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी तथा चल वैजयंती पुरस्कार योजना—आधार वर्ष 2024—के अंतर्गत बरेका को लगातार तीसरी बार आदर्श उत्पादन इकाई के रूप में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

बैठक के दौरान उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित हिंदी की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की और अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बरेका के समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी रामजन्म चौबे ने बरेका में हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों की जानकारी दी। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी अंकुर रामपाल द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें