Search
Close this search box.

महाकुंभ की तैयारी परखने वाराणसी पहुंचे रेलमंत्री, रिंग रेल की व्यवस्था, कुंभनगरी से सीधे जुड़ेगी रामनगरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी परखने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियों के बाबत जानकारी दी। रेलवे की ओर से चार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज से अयोध्या सीधे जुड़ेगी। इससे महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अयोध्या और काशी जाना आसान होगा।

रेलमंत्री नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से पहुंचकर कैंट और बनारस स्टेशन का जायजा लिया। रेलमंत्री विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए प्रयागराज तक जाएंगे। इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों का बारीकि से निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है। इसको लेकर रेलवे की ओर से विस्तृत तैयारी की गई है। यह तैयारी पिछले तीन साल से चल रही है। कई नए वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, रेलवे लाइनों के दोहरीकरण, स्टेशन के रिडेवलपमेंट, यार्ड के काम कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान स्नान वाले चार प्रमुख दिवसों पर देश भर से बड़ी संख्या में भक्त आएंगे। उनके लिए एक विस्तृत व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज के बीच एक रिंग रेल की व्यवस्था की गई है। इससे श्रद्धालु प्रयागराज से अयोध्या बहुत आराम से जा सकेंगे। चार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है। साथ ही होल्डिंग एरिया बहुत बड़े-बड़े बनाए जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु वहां रुक सकें और अपनी ट्रेन पकड़कर गंतव्य को रवाना हो सकें।

उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान कुल 13000 ट्रेनें चलेंगी। 45 दिनों के अंदर इनका संचालन किया जाएगा। इसके पूर्व रेल मंत्री के वाराणसी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। रेलमंत्री के आगमन से पूर्व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे।

Leave a Comment

और पढ़ें