वाराणसी: सेवामुक्त हो चुके 20 कर्मचारियों का रेलवे ने किया भुगतान

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक,कार्यालय वाराणसी के राभाषा सभागार कक्ष में 01 अप्रैल,2025 को आयोजित सादे समारोह में 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले 20 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल छ: करोड़ बयासी लाख ग्यारह हजार चार सौ अठ्ठत्तर रूपये (रु 6,82,11,478) का भुगतान किया गया।

इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनकी लम्बी और उत्कृष्ट सेवा के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया की वे अपने को रेल से अलग नहीं समझे और किसी भी समस्या के समाधान हेतु शाखा अधिकारियों से कभी भी सहयोग ले सकते हैं।

उन्होंने के कहा कि वर्तमान समय में रेलवे की नौकरी से साफ-सुथरे रिकार्ड के साथ सेवानिर्वित्त होना भी अपने आप में एक पुरस्कार के समान है जो आपकी बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने कर्मचारियों को अब खाली समय में स्वस्थ रहने के लिए रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाने का सुझाव दिया।

उन्होंने बताया की वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है।

इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

See also  वाराणसी में बनेंगे 16 नए बिजली उपकेंद्र, पीएम रखेंगे नींव 

सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे।

उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत होने वाली महिला कर्मचारियों में संगीता डेनियल/मुख्य नर्सिंग अधीक्षक(मंडल चिकित्सालय) ज्योति शर्मा/कार्यालय अधीक्षक/मंडल चिकित्सालय/वाराणसी, ज्योत्सना लाल/ कार्यालय अधीक्षक तथा पुरुष कर्मचारियों में सर्व अनिल कुमार/कार्यालय अधीक्षक/मंरेप्र (कार्मिक), सलीम अंसारी/ मुख्य कार्यालय अधीक्षक/ मंरेप्र (कार्मिक), कमलेश कुमार सोनकर/वाणिज्य अधीक्षक/प्रयागराज,नरेन्द्र कुमार मिश्रा/ वाणिज्य अधीक्षक/भटनी, विनोद कुमार/कांटा वाला/कादीपुर,विनोद कुमार राय/ कांटा वाला /शामकौड़िया, देव सुन्दर/वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, पृथ्वी राज/ लोको.पायलेट.मेल/ वाराणसी, राम सरीख/वरिष्ठ तकनीशियन/मऊ,पृथ्वी सी मण्डल/ वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, गुलाम रसुल/सफाई वाला/मऊ,अनिश अहमद/सफाईवाला/सीवान,इकरामुल हक/सफाई वाला/मऊ,राम चन्द्र राम/ सफाई वाला/छपरा,राम दास/ट्रैक मेन्टेनर/भटनी,रामधारी/ ट्रैक मेन्टेनर/माधोसिंह, क्षीतीश्वर नाथ यादव/ ट्रैक मेन्टेनर/सहतवार आदि कर्मचारी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *