वाराणसी: होली पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, रेलवे ने बधाई ट्रेनों की शिफ्टिंग

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04020/04019 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनल से 02, 09 एवं 16 मार्च, 2025 प्रत्येक रविवार को तथा बरौनी से 03, 10 एवं 17 मार्च, 2025 प्रत्येक सोमवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04020 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 02, 09 एवं 16 मार्च, 2025 प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.40 बजे, रायबरेली से 04.57 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 06.45 बजे, वाराणसी जं. से 09.40 बजे, औंड़िहार से 10.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.22 बजे, बलिया से 12.30 बजे, सुरेमनपुर से 13.10 बजे, छपरा से 14.35 बजे तथा हाजीपुर से 16.05 बजे छूटकर बरौनी 18.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04019 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 03, 10 एवं 17 मार्च, 2025 प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 20.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.55 बजे, छपरा से 23.58 बजे, दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.35 बजे, बलिया से 01.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.20 बजे, औंड़िहार से 03.05 बजे, वाराणसी जं. से 04.20 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 06.55 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 09.25 बजे, बरेली से 13.15 बजे, मुरादाबाद से 15.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 19.00 बजे पहुँचेगी।

See also  वाराणसी: बिजली महापंचायत में प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेज कर निजीकरण रद्द करने की उठी मांग, कर्मचारियों एवं आमजनमानस उमड़ा सैलाब

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *