गाजीपुर: जिले के करंडा थाना क्षेत्र के कुचौरा गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश के चलते मिट्टी की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 83 वर्षीय नामबर राम (पुत्र स्वर्गीय रामकरण राम) की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त नामबर राम अपने घर के कमरे में बैठे हुए थे। तभी बारिश से भीगी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी और बुज़ुर्ग उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश के चलते पुराने मकानों की दीवारें काफी कमजोर हो चुकी हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
सूचना मिलते ही करंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव








