राजस्थान: इंस्टाग्राम पर 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भाविका चौधरी को राजस्थान के बाड़मेर जिले में 150 ग्राम नशीले पदार्थ (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, भाविका नशे के कारोबार से जुड़ी हुई है और उसके खिलाफ पहले से भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया। मौके से जब्त 150 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जांच की जा रही है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि भाविका सोशल मीडिया की आड़ में नशे के नेटवर्क को बढ़ावा दे रही थी और युवाओं को प्रभावित कर रही थी। वह लगातार पार्टी कल्चर और ग्लैमर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थी।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।