जयपुर/अलवर। राजस्थान के सबसे चर्चित हत्याकांडों में शामिल दो दोषियों ने एक-दूसरे से शादी कर सभी को चौंका दिया है। उम्रकैद की सजा काट रहे प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद ने जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए शुरू हुई मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाते हुए 23 जनवरी 2026 को अलवर के एक होटल में विवाह कर लिया।
दुल्हन प्रिया सेठ वही महिला है जिसने 2 मई 2018 को डेटिंग एप के जरिए दोस्त बने दुष्यंत शर्मा को फ्लैट पर मिलने बुलाकर बंधक बनाया, उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और बाद में दुष्यंत की हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात में प्रिया को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
दूल्हा हनुमान प्रसाद भी एक जघन्य हत्याकांड का दोषी है। उसने 2 अक्टूबर 2017 को अलवर में ताइक्वांडो खिलाड़ी संतोष के पति सहित पांच लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। बताया गया कि संतोष और हनुमान प्रसाद के बीच प्रेम संबंध थे, जिस विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। इस मामले में भी हनुमान प्रसाद को उम्रकैद की सजा मिली थी।
दोनों आरोपी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद थे, जहां एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद उनके बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। जेल में रहते हुए दोनों ने अपने-अपने पूर्व प्रेम संबंधों को खत्म कर आपस में शादी करने का फैसला लिया। कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद 23 जनवरी 2026 को दोनों ने अलवर के एक होटल में विवाह कर लिया।








