राजातालाब: संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को उप जिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी तथा तहसीलदार संत विजय सिंह ने क्षेत्र से आए हुए लोगों की बिजली, आवास, पेंशन, चकरोड तथा सरकारी जमीन व चक नाली पर अवैध कब्जा, मेड़बंदी सहित विभिन्न फरियाद को सुनी।
समाधान दिवस में कुल 203 शिकायत पत्र पड़े। जिसमें सिर्फ 6 शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसके दौरान परियोजना निदेशक बी आर त्रिपाठी ने कहा कि आवास के लिए वंचित लाभार्थियों हेतु होने जा रहे सर्वे के बाद नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गुलाबचंद यादव ने बताया कि राशन कार्ड जारी करने के संबंध में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनके जांच के उपरांत पात्र पाए जाने की दशा में राशन कार्ड जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग एसडीओ राजातालाब मुकेश यादव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत बिजली बिल के ब्याज की छूट दी जा रही है। इसमें सभी बाकेदार उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा कर ब्याज की छूट माफी का लाभ लें।
समाधान दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, बिजली विभाग एसडीओ मुकेश यादव, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह, आपूर्ति विभाग एआरओ गुलाब यादव इत्यादि संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।