नई दिल्ली: रूहआफजा पर रामदेव के विवादित बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रामदेव को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं हैं वे अपनी ही दुनिया में रहते हैं।
रूहआफजा के बारे में बयान न देने के हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद रामदेव ने आपत्तिजनक बयान देते हुए एक वीडियो जारी किया है।
कोर्ट ने कहा कि यह कोर्ट की अवमानना का मामला है! हम अवमानना नोटिस जारी करेंगे। हम उन्हें यहां बुला रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।