रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आजम खान ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली वाई श्रेणी सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में प्रशासन की ओर से कोई लिखित सूचना नहीं मिली, इसलिए वे भरोसा नहीं कर सकते कि पुलिस के बताए गए लोग वास्तविक सुरक्षा कर्मी ही हैं।
आजम खान ने कहा, “पहली बात तो यह कि मुझे इस संबंध में लिखित में सरकार या प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, मैं कैसे मानूं कि ये जो खाकी पहनकर हथियार लेकर लोग आएं हैं, पुलिस वाले ही हैं।” उन्होंने वाई श्रेणी सुरक्षा का जो पैकेज होता है उसका हवाला देते हुए बताया कि इसमें सुरक्षाकर्मियों के साथ गाड़ी, तेल और चालक भी प्रदान किए जाते हैं।
आगे उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वे वर्तमान में आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। आजम ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, “मैं ‘मुर्गी चोर’ हूँ, अभी तो जुर्माना चुकाने में ही लगा हुआ हूं — मैं कहां से पैसे और गाड़ी लाऊंगा कि इन्हें बैठा सकूं।”