वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी में मिशन शक्ति के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में श्रुति तिवारी बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, खुशी गौड़ ने द्वितीय और पंचम सेमेस्टर की पूजा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी बाई परिधान प्रतियोगिता में सुहानी सिंह, रुचि एवं प्रीति पटेल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

मुख्य अतिथि पूनम मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि लक्ष्मीबाई का त्याग और बलिदान राष्ट्र के प्रति हमारे दायित्वों का निर्धारण करता है, वे भारत की आन बान शान हैं और समूची स्त्री जाति को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करती हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने लक्ष्मीबाई को कर्त्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति बताया। प्रो कमलेश कुमार वर्मा और सुश्री गीता रानी शर्मा ने संयुक्त रूप से झाॅंसी की रानी कविता का सस्वर पाठ करके सभागार को ऊर्जस्वित कर दिया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन प्रो सत्यनारायण वर्मा ने किया और कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ सुधा तिवारी ने किया।
इस अवसर पर प्रो रविप्रकाश गुप्ता, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ सौरभ सिंह, डॉ सुष्मिता, सुश्री प्रिया मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक रामकिंकर सिंह, मिट्ठू और दयाराम यादव के साथ महाविद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।