यूपी : फौजी की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीड़िता को पीटा

अंबेडकरनगर : यूपी के जनपद अम्बेडकर नगर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां फौजी की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने सपा जिला सचिव भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं केस दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर एसपी ने मालीपुर थाने के दरोगा को निलंबित कर दिया है।

पीड़ित युवती ने बताया कि वह बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। चार वर्ष पहले मालीपुर निवासी अंकुर यादव ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाया। कुछ दिन बाद अपने दिव्यांशु यादव से मुलाकात कराई। दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे। पांच सितंबर को दोनों ने फिर धमकी देकर रात में मिलने के लिए बुलाया। यहां दोनों ने फिर दुष्कर्म किया। इस बार घर पहुंचकर पीड़िता ने मां को घटना की जानकारी दी। 

इस पर मां उसे लेकर अंकुर व दिव्यांशु के घर गई। मौके पर मौजूद सपा जिला सचिव पूर्व प्रधान सुभाष यादव ने अपशब्द कहे। इस पर अंकुर व दिव्यांशु के साथ ही उनके परिवार की अनुराधा और सेवी यादव ने पीड़िता की पिटाई की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *