वाराणसी: रथायात्रा-गुरुबाग मार्ग 18 मीटर चौड़ा होगा। सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। वर्तमान में सड़क 10 मीटर चौड़ी है। जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। सड़क चौड़ी होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
वीडीए उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क के मध्य बिंदु से नौ मीटर दाईं ओर और नौ मीटर बाईं ओर सड़क को समान रूप से विस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीच में आने वाले अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को चिह्नित कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के माध्यम से हटाया जाए।
चौड़ीकरण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा। अति सघन यातायात वाले इस क्षेत्र में अधिक चौड़ी सड़क बनने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इससे लंका से बीएचयू की दूरी तय करने में समय कम लगेगा और स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही, प्रदूषण के स्तर में भी कमी आने की उम्मीद है।
वीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की मदद ली जाएगी। पहले चरण में अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को मौका दिया जाएगा। चेतावनी के बावजूद जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।