सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के रेणुकूट निवासी रवि सिंह ने थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया।

पुरुष वर्ग के अंडर 58 किलो भार में शानदार प्रदर्शन करते हुए रवि ने 32 देशों के खिलाड़ियों के बीच अपनी दमदार खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। वह वर्तमान में हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के विभाग ब्वायलर को-जेनरेशन में कार्यरत हैं।

इस सफलता का श्रेय रवि ने अपने टीम कोच हरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, गुरुजनों, माता-पिता और हिण्डालको परिवार को दिया। रवि ने कहा, “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि हम सभी की है। देश के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गर्व है।”
रवि की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्र और हिण्डालको स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।