वाराणसी: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने होटल और ढाबों पर नेमप्लेट लगाने के फैसले को सही बताया। यूपी सरकार के फैसले को लेकर राजभर ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष से जुड़े कुछ लोग जूस में थूक मिलाते हैं और कहीं-कहीं मलमूत्र तक मिलाने के आरोप हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसे मामलों पर कार्रवाई करती है, तो विपक्ष इसे जाति और धर्म से जोड़कर दिखाने की कोशिश करता है।
अनिल राजभर ने यूपी सरकार के मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पूरे देश के लिए एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि अपने समाज को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दें।” साथ ही, उन्होंने एनकाउंटर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों की रक्षा करने वाले विपक्ष के लोग अब दर्द महसूस कर रहे हैं। पहले यही लोग आरोप लगाते थे कि सरकार एक विशेष जाति को टारगेट कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।